...

पार्टी के साथ गद्दारी करने वाले दुपेंद्र अमूले06 साल के लिए पार्टी से हुए निष्कासित -

---जिला पंचायत उपाध्यक्ष के चुनाव में पार्टी के द्वारा अधिकृत प्रत्याशी राकेश सनोड़ीया के विरुद्ध नामांकन दाखिल कर पार्टी के साथ गद्दारी करने वाले जिला पंचायत सदस्य दीपेंद्र अमूले को आखिरकार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार खुराना ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया ।जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता राजिक अकील  ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि हाल में ही सम्पन्न हुये जिला पंचायत के उपाध्यक्ष चुनाव में कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी राकेश सनोडिया के विरूद्ध दुपेन्द्र लकी अमूले द्वारा पार्टी के निर्देशो की अवहेलना करते हुये चुनाव लड़ा। जिला कांग्रेस अनुशासन समिति द्वारा उनके इस कृत्य को पार्टी विरोधी गतिविधि मानकर उन्हें 6 वर्षो के लिए कांग्रेस पार्टी से निष्कासित किया गया। अन्य सदस्यों के खिलाफ भी अनुशासन समिति ने कारण बताओं नोटिस जारी किया है, समिति द्वारा छानबीन के बाद उनके विरूद्ध पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की कार्यवाही की जा सकती है। जिला कांग्रेस के द्वारा निष्कासन की कार्रवाई के बाद आप दुपेंद्र अमूले का साथ देते हुए पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने वाले अन्य जिला पंचायत सदस्यों के ऊपर भी निष्कासन की बात गिर सकती है उल्लेखनीय है कि 12 जनवरी को जिला पंचायत उपाध्यक्ष का चुनाव हुआ था जिला पंचायत के 19 वार्ड में से कांग्रेस  के पास 11 जिला पंचायत सदस्य है जबकि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पास पांच और भाजपा के पास तीन सदस्य है। यदि दुपेंद्र अमूले पार्टी के साथ गद्दारी नहीं करते तो कांग्रेस अपना निर्विरोध उपाध्यक्ष बना लेती। चुनाव में कांग्रेस के द्वारा घोषित प्रत्याशी राकेश सनोड़ीया को 10 वोट मिले थे जबकि दुपेंद् अमूले को 09 वोट मिले थे जो भाजपा समर्थित सदस्यो और कांग्रेस समर्थित कुछ सदस्यो के सहारे चुनाव लड़े थे।